पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी,  आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर


नई दिल्ली
लगातार दो दिन झटका देने के बाद आज तेल कंपनियों ने आम आदमी को राहत दी है। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं और उनमें कोई इजाफा नहीं हुआ है। कल दिल्ली में पेट्रोल का 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल का रेट 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। गौरतलब है कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से 21 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं, जिसमें 16 बार अकेले मई महीने में बढ़े हैं। लगातार बढ़ रहे दामों के कारण पेट्रोल अब तक 4.71 रुपये और डीजल 5.17 रुपये महंगा हो चुका है।
राजस्‍थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल इंडिया में कल सबसे ज्‍यादा महंगा पेट्रोल राजस्‍थान के श्रीगंगानगर में रहा, जहां प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 105 रुपये है। बता दें कि 135 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो चुका है।आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में भी कच्‍चे तेल के दाम में करीब 25-30 फीसदी तक बढ़ावा हुआ है। 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.