पुलिस ने अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ की करोड़ों की संपत्ति को किया कुर्क


प्रयागराज
माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई व पूर्व विधायक अशरफ की करोड़ों की संपत्ति को धूमनगंज पुलिस ने शनिवार को कुर्क कर लिया। कसारी मसारी इलाके में तीन बड़े प्लॉट में अशरफ की संपत्ति चिन्हित करके पुलिस ने वहां पर कुर्की का बोर्ड भी लगा दिया। इससे पूर्व भी अशरफ और अतीक की करोड़ों की संपत्ति पुलिस कुर्क कर चुकी है। एक लाख के इनामी रहे अशरफ को क्राइम ब्रांच ने धूमनगंज से गिरफ्तार किया था। वर्तमान में अशरफ बरेली जेल में बंद है। उसके खिलाफ दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे की सिविल लाइंस इंस्पेक्टर जांच कर रहे हैं। कुछ माह पहले ही उन्होंने अशरफ की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी। डीएम ने इसकी अनुमति दे दी थी। 

धूमनगंज पुलिस ने राजस्व टीम की मदद से चकिया के कसारी मसारी इलाके में अशरफ की संपत्तियों की पहचान कर ली। तीन बड़े प्लॉट में 12 खसरा संख्या अशरफ के नाम पर खरीदी गई थी। शनिवार को राजरूपपुर चौकी इंचार्ज सुमित श्रीवास्तव और आकाश राय ने अशरफ की इन अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को कुर्क किया। वहां पर जिलाधिकारी के नाम से बोर्ड भी लगा दिया गया है। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि अगर किसी ने कुर्क संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.