रॉस टेलर ने पकड़ा जो रूट का कैच, फिर किया कुछ ऐसा कि फैन्स करने लगे तारीफ


 नई दिल्ली 
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन कीवी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को मात्र 275 रनों पर ही समेट दिया। टीम की तरफ से तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 43 रन पर छह विकेट झटककर अपनी टीम को पहली पारी में 103 रन की बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के तीसरे दिन बारिश और खराब मौसम की वजह से एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी थी। चौथे दिन इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने कप्तान जो रूट का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया। काइल जैमीसन की गेंद पर उनका विकेट अनुभवी रॉस टेलर ने लिया। हालांकि क्लीन कैच के बाद भी टेलर ने अंपायर से कंफर्म करना जरूरी समझा।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.