हाई सिक्योरिटी वार्ड में शिफ्ट होगा सुशील कुमार 


नई दिल्ली
सागर धनखड़ हत्याकांड में इन दिनों मंडोली जेल में बंद आरोपी सुशील पहलवान की क्वांरटाइन अवधि खत्म होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा। तिहाड़ जेल सूत्रों का कहना है कि उसकी जान को खतरा होने की वजह से यह कदम उठाया जाएगा ताकि उसके आस-पास किसी गैंगस्टर की सेल ना हो।

सूत्रों ने बताया कि जेल नंबर 15 में बंद सुशील पहलवान को अलग सेल में क्वारंटाइन किया गया है। उसकी सैल को दिन में सिर्फ खाना देते के वक्त ही खोला जाता है और उस समय चार-पांच जेल कर्मी मौजूद रहते हैं। शुक्रवार को सुशील पहलवान ने खाना खाया, लेकिन दिन में सेल में वह गुमसुम ही रहा। डॉक्टरों ने उसका मेडिकल चेकअप किया और बताया कि सुशील को कोरोना के लक्षण नहीं है, इसलिए अभी कोविड टेस्ट नहीं कराया गया। उसके साथ के अन्य आरोपियों को जेल के अलग बैरकों में रखा गया है। जेल सूत्रों का कहना है कि क्वारंटाइन खत्म होने के बाद सुशील पहलवान तिहाड़ जेल लाया जाएगा। वैसे तो उसे उसकी राशि के हिसाब से एक नंबर या चार नंबर जेल में रखा जाना चाहिए, लेकिन गैंगस्टरों से उसकी जान को खतरा होने की वजह से सुशील को हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखे जाने की अधिक संभावना है। कहा जा रहा है कि सुशील को उस सेल में रखा जाएगा जहां ना तो नीरज बवानिया गिरोह के सदस्य हो ना ही उसके विरोधी गैंग के।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.