माह भर में अवैध शराब बिक्री के 11 मामला बने, 8 कोचिये भेजे गये जेल


रायपुर
मंदिरहसौद थाना अमला ने बीते एक माह में  अवैध शराब बिक्री के 11 मामला पकड़ पाने में कामयाबी हासिल की है। इनमें से 6 मामले 5 लिटर से अधिक शराब के हैं जिसके गैर जमानतीय अपराध होने के कारण गिरफ्तार 8 आरोपियों को अदालती आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कर दिया गया। इधर कतिपय जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी अश्वनी राठौर से मुलाकात कर क्षेत्र के कतिपय ग्रामों में बेखौफ कोचियों द्वारा बेचे जा रहे अवैध शराब की वजह से व्याप्त हो रहे अशांति तथा निर्मित हो रहे कानून व्यवस्था की स्थिति की ओर ध्यानाकृष्ट कराते हुये कोचियों पर नकेल कसने का आग्रह किया है।

माता कौशल्या के मायके के नाम से ख्यातिप्राप्त ग्राम चंदखुरी में माधो ढीमर व रविकुमार ढीमर, सेरीखेडी में राजेश जांगड़े, छतौना में धर्मेश धृतलहरे, लखौली में दिनेश लहरी व परमेश्वर धृतलहरे को एक साथ व तुलसी (बाराडेरा) में घनश्याम धीवर व भूषण लाल धीवर को संयुक्त रूप से 5 लीटर से अधिक शराब के साथ पकड़ गैर जमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं पलौद के विनोद धीवर, सिवनी के उकेश वर्मा , कोटनी के हिरामन ढिर्री तथा नकटा के लवकुमार उर्फ़ गोलू, चंदखुरी तालाब के पास पिंटू उर्फ शुभम देवांगन को 5 लीटर से कम शराब के साथ पकड़ा गया था जिन्हें अपराध जमानतीय होने के कारण जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.