दुर्लभ वन्य-प्राणी पेंगोलिन के स्केल्स की तस्करी के 2 आरोपी गिरफ्तार


 भोपाल

वन्य-प्राणी पेंगोलिन के शिकार और उसके अवयवों के अवैध परिवहन एवं अवैध व्यापार में लिप्त फरार 2 आरोपी मंगलवार को गिरफ्तार किये गये।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि स्टेट टाइगर फोर्स (एसटीएसएफ) भोपाल और टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर की संयुक्त कार्रवाई में फरार आरोपी इरफान निवासी कोतमा जिला अनूपपुर तथा इसकी निशानदेही पर गिरोह के एक अन्य फरार आरोपी दानिश रजा को मण्डला जिले के बिछिया से गिरफ्तार किया गया।

इन दोनों आरोपियों की टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर में दर्ज वन अपराध प्रकरण 28060/18 में काफी लम्बे समय से तलाश थी। उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन जबलपुर शहर से 4 आरोपियों को 8.5 किलो पेंगोलिन स्केल्स और टोयोटा इनोवा वाहन सहित 29 अगस्त, 2019 को गिरफ्तार किया गया था। उक्त आरोपी फरार थे। आलोक कुमार ने बताया कि फरार इन दोनों आरोपियों के पास से पेंगोलिन के अवैध व्यापार से संबंधित कई वीडियो फुटेज और ऑडियो बरामद हुए हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.