3 साल की बच्ची ने पेश की मिसाल, जुखाम होने पर अकेले ही जांच करवाने पहुंची स्वास्थ्य केंद्र 


दिसपुर
पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है। बड़े राज्यों का तो बुरा हाल है ही, साथ ही छोटे राज्यों में भी जनसंख्या के हिसाब से काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा बची कसर ग्रामीण इलाके पूरे कर दे रहे, जहां पर लोग वैक्सीन और टेस्टिंग से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। इस बीच नागालैंड की एक बच्ची ने ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी तारीफ आज पूरे देश में हो रही है। नागालैंड बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बेंजामिन येप्थोमी ने ट्वीट करके एक तीन साल की बच्ची की स्टोरी शेयर की है। 
उन्होंने बताया कि अचानक से 3 साल की लिपवी जब अकेले स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, तो उनको देखकर सब हैरान रह गए। लिपवी को सर्दी के लक्षण थे, लेकिन माता-पिता धान के खेतों में काम करने चले गए, तो उसने चेकअप के लिए अकेले ही स्वास्थ्य केंद्र आने का फैसला किया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया और फिर इलाज कर उसे घर भिजवाया। इसके बाद 3 जून को नात्सुमी के CHO खुद बच्ची के घर पहुंचे और उसका हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि अब उसकी हालत में काफी सुधार है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.