5 महिलाओं की मौत, तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई


गरियाबंद
देर रात की घटना है जब एक सड़क हादसे में एक ही परिवार की पांच महिलाओं की मौत हो गई है। नेशनल हाइवे पर शनिवार की देर रात तेज रफ्तार ईको स्पोर्ट्स कार सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर की इतनी जोरदार थी कि मौके पर 5 महिलाओं की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार की थीं। वाहन में 12 लोग सवार थे। ड्राइवर समेत अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। राजिम में चले इलाज के बाद इनमें घायलों में से 6 को अब रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

हादसे का शिकार हुआ परिवार गरियाबंद के मालगांव का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल ने बताया कि ये सभी इसी वाहन में बैठकर ख_ी गांव से वापस मालगांव लौट रहे थे। इनके एक रिश्तेदार की मौत होने की वजह से सभी उक्त गांव शोक के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। शनिवार रात को लौटते वक्त कोपरा मोड़ के पास वेन नीलगिरी के पेड़ से जा टकराई।

कुछ देर तक गाड़ी यूं ही पेड़ के पास फंसी रही। घटना की जानकारी पांडुका थाने में दी गई। हाइवे की पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। फौरन घायलों और मृतकों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। सबसे पहले इन्हें राजिम अस्पताल ले जाया गया था। हादसे में गाड़ी सामने की तरफ से पेड़ से टकराई ड्राइवर घायल है। पीछे बैठी महिलाओं के सिर में गंभीर चोटें आई और वहीं उनकी मौत हो गई। कार में एक 13 साल की बच्ची भी थी इसे मामूली चोटें आई हैं। पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों को निकाला गया।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.