9 पीड़ित परिवार के सदस्यों को दी गई अनुकंपा नियुक्ति


रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा हाल ही में  सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निदेर्शों के परिपालन में रायपुर जिले में कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने 9 पीड़ित परिवारों के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करते हुये पदस्थापना आदेश जारी किया  है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में समय-समय पर जारी एकजाई पुनरीक्षित यथासंशोधित अद्यतन निर्देश 2013 एवं तृतीय श्रेणी के पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु प्रावधानित 10 प्रतिशत पदों के सीमा बंधन में शिथिलीकरण आदेश  जारी किया गया है। इसके प्रावधान तथा अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों के संबंध में रायपुर जिले में कलेक्टर के निर्देश पर 3 जून को समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित सभी 9 आवेदनों पत्रों पर विचार किया गया। विचार करने के उपरांत समस्त दस्तावेजों के सही पाये जाने पर  इसकी अनुशंसा पर पात्र आवेदकों को पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। इसके तहत 7 वें वेतनमान के वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 (पूर्व में बैंड रूपए 5200- 20,200ग्रेड वेतन 1900 रू) के वेतनमान में 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में शर्तों के अधीन सहायक ग्रेड-3 पद पर नियुक्ति दी गईं हैं। रायपुर जिले की ऐसे मृत शासकीय सेवक जिनकी मृत्यु हो गई थी, के परिवार के सदस्यों, उनकी पत्नी, पुत्र या पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के इन नए नियमों के कारण दो-तीन वर्ष पुराने प्रकरणों में भी नियुक्ति प्रदाय करना संभव हुआ है और इससे पीड़ित परिवारों को काफी राहत मिली है।

तहसील कार्यालय आरंग में पदस्थ स्वर्गीय के के तिवारी सहायक 2 के पुत्र कल्याण तिवारी को तहसील कार्यालय आरंग में पदस्थ किया गया है। इसी तरह कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रायपुर में पदस्थ स्वर्गीय श्रीमती अनुराधा सिंह सहायक ग्रेड 3 के पुत्र ऋतुराज सिंह को तहसील कार्यालय अभनपुर में,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांडर में पदस्थ स्वर्गीय भानु प्रसाद बंजारे आर एम ए की पत्नी श्रीमती रेणुका बंजारे को तहसील कार्यालय तिल्दा के लिए पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के कार्यालय में पदस्थ स्वर्गीय धन सिंह ध्रुव वाहन चालक के पुत्र निखिलेश सिंह ध्रुव को कार्यालय उप तहसील धरसीवा में, कृषि विस्तार अधिकारी करेला धरसीवा में पदस्थ स्वर्गीय यशवंत रामटेके ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की पत्नी श्रीमती किरण रामटेके को तहसील कार्यालय रायपुर में, नान लेप्रोसी होम एंड हॉस्पिटल पंडरी में पदस्थ स्वर्गीय राजेश शर्मा नान मेडिकल असिस्टेंट के पुत्र अनमोल शर्मा को तहसील कार्यालय रायपुर में, जिला कार्यालय रायपुर में पदस्थ स्वर्गीय सैयद इतात अली सहायक ग्रेड 3 के पुत्र सैयद रफत अली को तहसील कार्यालय रायपुर में , तहसील कार्यालय रायपुर में पदस्थ स्वर्गीय गीता राम साहू सहायक ग्रेड 3 के पुत्र तोमेश्व साहू को कलेक्टर कार्यालय रायपुर में तथा रायपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ स्वर्गीय नरेंद्र कुमार डहरिया वाहन चालक की पुत्री कुमारी अदिति डहरिया को तहसील कार्यालय खरोरा मे  पदस्थापना हेतु आदेश जारी किया गया हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.