निर्माण कार्यो को पूर्ण कर तत्काल कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें - कलेक्टर


रायपुर
कलेक्टर डॉ एस. भारती दासन ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले में संचालित निर्माण कार्यो की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में बरसात प्रारम्भ हो जाएगा। सभी जनपदों में जो निर्माण कार्य चल रहा है,उन्हें तत्काल पूरा कर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। आगामी 10 दिनों को अभियान के रूप में लेकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में मनरेगा के तहत गांव में तालाब गहरीकरण या नया तालाब के कार्यो का मूल्यांकन यथाशीघ्र करें।निर्माण कार्य मे अनावश्यक विलंब न करे।सभी अधिकारी यह ध्यान रखे कि निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही न हो, गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करे। बैठक में उन्होंने सभी जनपदों के गौठान में एकत्रित गोबर को वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया में डालने कहा।बरसात में गोबर को सुरक्षित करने के लिए पर्याप्त ब्यवस्था करने के निर्देश दिए।सभी अधिकारी यह वर्मी कम्पोस्ट को सुरक्षित करने के साथ-साथ समितियों के माध्यम से वितरण सुनिश्चित करे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। जनपद सीईओ गौठानो की नियमित रूप से निरीक्षण और आवश्यक ब्यवस्था करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, सभी जनपद के सीईओ सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.