मुकुल रॉय के बाद बीजेपी नेता राजीब बनर्जी की होगी घर वापसी?  


 कोलकाता 
मुकुल रॉय के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव बनर्जी भी तृणमूल कांग्रेस में लौटने जा रहे हैं। शनिवार को वह टीएमसी के राज्य सचिव कुनाल घोष के कोलकाता स्थित घर पहुंचे। ऐसे में उनके टीएमसी में लौटने की अटकलें तेज हो गई हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले टीएमसी छोड़कर भगवा दल में आए ममता सरकार के पूर्व मंत्री चुनाव में अपनी सीट पर जीत हासिल करने में असफल रहे थे। 

एक दिन पहले ही बीजेपी में शामिल होने वाले मुकुल रॉय ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में जो स्थिति है उसमें बीजेपी में कोई नेता नहीं रहेगा। 2017 में टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए मुकुल रॉय को पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पदवी दी थी, लेकिन पश्चिम बंगाल में शुवेंदु अधिकारी का कद बढ़ने से वह नाराज हो गए थे। घर वापसी पर मुकुल का स्वागत करते हुए टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी से जब यह पूछा गया था कि क्या और नेता बीजेपी से टीएमसी में वापस आएंगे तो उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में इसकी जानकारी दी जाएगी।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.