अजब-गजब है मध्यप्रदेश: आजाद भारत में पहली बार पूजा सामग्री के विक्रय पर रोक


सरकार वापिस ले आदेश और स्वेच्छाचारी अफसर पर कार्यवाही करेः कांग्रेस
भोपाल
चित्रकूट में प्रशासन द्वारा पूजा सामग्री के विक्रय पर लगायी गयी निशेधाज्ञा प्रशासनिक स्वेच्छाचारिता का नमूना है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने चित्रकूट के उपखंड अधिकारी द्वारा जारी निषेधाज्ञा निंदनीय है। विदित हो कि भगवान कामतानाथ की परिक्रमा यात्रा में पानी वाला नारियल,अगरबत्ती के विक्रय पर रोक लगा दी गई है।गैस की टंकी रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।आजाद भारत में पहली बार धार्मिक स्थलों पर ऐसी निषेधाज्ञा लागू की गई है।

गुप्ता ने कहा कि वैसे तो भाजपा धर्म और संस्कृति की रक्षा की ठेकेदार बनती है दूसरी तरफ श्रृद्धालुओं को हताश कर रही है। गुप्ता ने कहा कि कामतानाथ जी के दर्शन करने लाखों भक्त जाते हैं अगर गैस की टंकी नहीं होगी तो भोजन परसादी का क्या इंतजाम प्रशासन करेगा? गुप्ता ने मांग की कि सरकार तत्काल इस आदेश को वापिस ले और ऐसे स्वेच्छाचारी अधिकारियों पर कार्यवाही करे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.