बोकारो में19 करोड़ के अमेरिकन यूरेनियम की बरामदगी


 बोकारो
 बोकारो के जैना मोड़ व चास में छापामारी कर पुलिस ने छह किलो 300 ग्राम अमेरिकन यूरेनियम बरामद किया है. बरामद पैकेट पर मेड इन अमेरिका लिखा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 19 करोड़ रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है. इस मामले में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. झारखंड में इतनी बड़ी मात्रा में यूरेनियम की बरामदगी पहली बार हुई है.

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की सूचना पर बोकारो पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है. यूरेनियम की खरीद-बिक्री प्रतिबंधित है. हालांकि पकड़े गये गिरोह का मुख्य सप्लायर गिरिडीह जिले के निमियाघाट निवासी इशहाक उर्फ मुन्ना अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. गिरफ्तार आरोपियों ने बोकारो पुलिस को बताया है कि प्रतिबंधित यूरेनियम की एक खेप पुरुलिया के जयपुर थाना क्षेत्र के सिद्धी निवासी दिनेश महतो के पास भी है. इस तस्करी के पीछे आतंकी कनेक्शन का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है.
सैंपल की जादूगोड़ा में होगी जांच :

झारखंड पुलिस बरामद यूरेनियम के सैंपल को जांच के लिए जादूगोड़ा स्थित यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के लैब भेजेगी. बरामद यूरेनियम रिसाइक्लिंग के बाद फर्स्ट फेजवाला येलो केक यूरेनियम प्रतीत होता है.

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.