विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छतरपुर जिले में भी अंकुर अभियान शुरू


छतरपुर
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट छतरपुर में अंकुर अभियान के तहत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत, डीएफओ, एडीएम, सीएमओ नगरपालिका छतरपुर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा आम, अमरूद, जामुन, आंवला सहित फलदार पौधे लगाये गय। पौध-रोपण के बाद इनके फोटो "वायुदूत" एप पर अपलोड किए गए।

इसी क्रम में नगरपालिका छतरपुर के तत्वावधान में पचेर घाट के प्रांगण में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की उपस्थिति में 500 फलदार पौधों सहित ऑक्सीजन प्रदाय करने वाले पौधे रोपित किये गए। जिसमे नीम और पीपल प्रमुख रूप से शामिल हैं। यहाँ कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री अविनाश रावत, सीएमओ श्री ओमपाल सिंह भदौरिया सहित उपस्थित सेवाभावी लोगों द्वारा पौध-रोपण किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सभी नागरिक योगदान दें और जो जहाँ भी रहते है वहाँ या उसके आसपास एक पौधा जरूर लगाएं और लगाये गये पौधों की सुरक्षा के लिए पहरेदार भी बने ताकि यह पौधे वृक्ष बनकर हमें और भावी पीढ़ी को शुद्ध ऑक्सीजन भी दे सकें। पौध रोपण का यह कार्यक्रम जिले में लगातार जारी रहेगा। इससे पर्यावरण के सुधार के साथ-साथ नदियां भी सुरक्षित होंगी, पशु-पक्षी और जीव-जंतुओं के लिए पेयजल भी उपलब्ध होगा। कोविड संक्रमण काल मे जहाँ ऑक्सीजन के महत्व को समझा गया। इसी लिए शुद्ध ऑक्सीजन देने वाले पौधे भी जरूर लगाय जाएं। *#WorldEnvironmentDay*

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.