आंग सांग सूकी के खिलाफ वॉकी टॉकी के गैरकानूनी आयात से मुकदमे की होगी सुनवाई


बैंकाक
म्यांमार में सत्ता से बेदखल की गई नेता आंग सांग सूकी के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई होगी। इसे लेकर मानवाधिकार निगरानी समूह ने कहा है कि नेपीता की विशेष अदालत में जिन आरोपों की सुनवाई होगी वे फर्जी और राजनीति से प्रेरित हैं।

सैन्य शासन की मंशा सूकी की जीत को अवैध करार देना और उन्हें सत्ता की दौड़ में फिर से शामिल करने से रोकना है। अदालत में म्यांमार की नेता पर आंग सांग सूकी वॉकी टॉकी के गैरकानूनी आयात से लेकर प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कानून के उल्लंघन तक के आरोप हैं।

ह्यूमन राइट्स वॉच के एशिया क्षेत्र के उप निदेशक फिल रॉबर्टसन ने कहा कि इस मुकदमे का मकसद सूकी और उनकी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी को एक ताकत के तौर पर बेअसर करना है ताकि वे भविष्य में सैन्य शासन को चुनौती न दे सकें।

उन पर ऐसी सूचना के प्रसार का भी आरोप है जिससे अशांति फैल सकती थी। रॉबर्टसन ने कहा कि सभी आरोपों को खारिज किया जाना चाहिए और सूकी की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की जानी चाहिए।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.