अक्षर पटेल WTC Final के प्लेइंग XI से लगभग बहार


वेलिंग्टन


टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग XI से बाहर होना लगभग तय नजर आ रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। अक्षर ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए तीन टेस्ट मैचों में 10.59 की औसत से 27 विकेट लिए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनका प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग नामुमकिन सा नजर आ रहा है। रविंद्र जडेजा फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं और अक्षर पटेल की जगह कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री उनको ही प्लेइंग XI में शामिल करना चाहेंगे।


रविंद्र जडेजा बैट और बॉल से शानदार प्रदर्शन करते हैं और पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में भी हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के इंट्रा-स्क्वायड मैच में जडेजा ने पचासा जड़कर प्लेइंग XI के लिए अपनी दावेदारी को और मजबूत किया है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान जडेजा चोटिल थे और ऐसे में अक्षर पटेल को डेब्यू करने का मौका मिला था। दूसरे स्पिनर के तौर पर आर अश्विन ही टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे, ऐसे में अक्षर के लिए प्लेइंग XI में जगह बनाना एकदम ही मुश्किल हो गया है। अक्षर भी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में जडेजा-अश्विन का अनुभव भी दोनों के पक्ष में जाता है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.