अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने प्रदान की कान्सनट्रेटर मशीने


जांजगीर-चांपा
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा जिले के कोविड-19, सेंटरों में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके लिये इसके लिये फाउंडेशन की ओर से बुधवार को 8 कान्सनट्रेटर मशीने स्वास्थ्य विभाग को प्रदान की गई। फाउंडेशन ने स्वास्थ्य्य विभाग को 30 कंसंट्रेटर्स मशीने प्रदोन किये जाने की घोषणा की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस आर बंजारे ने बताया कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने जिले को कुल 30 कंसंट्रेटर प्रदान किया जाएगा। इनमें से 8 कन्सन्ट्रेटर आज प्राप्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में शेष 22 कंसन्ट्रेटर प्राप्त होने की संभावना है ।उन्होंने बताया कि आठ कंसन्ट्रेटर मिलने से कोविड के गंभीर मरीजों के लाइन में सुविधा होगी।

अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सुभाष गोस्वामी ने आठ कंसंट्रेटर स्वास्थ विभाग को प्रदान किए, इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती कोसम, एसडीएम करुण डहरिया, डॉ पुष्पेंद्र डॉ अमित मिरी उपस्थित थे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.