बैंड बाजा और धमाल वालों ने प्रशासन से लगाई गुहार, व्यवसाय संचालन की दें अनुमति


रायपुर
बैंडबाजा और धमाल का व्यवसाय पिछले आठ माह से बंद है इस कारण वे दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं। मंगलवार को रायपुर धुमाल जन कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपकर व्यवसाय संचालन की अनुमति मांगी हैं।

रायपुर जन कल्याण संघ के अध्यक्ष गौतम महानंद ने बताया कि पिछले एक साल से हमारा काम ठप है। पिछले लाकडाउन में हमे कुछ छूट मिली थी जिससे गाड़ी वापस पटरी पर लौटने की स्थिति में थी। दोबारा कोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन से हमारा व्यवसाय थम गया है। इस कारण वे दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं। जैसे-तैसे मजदूरी करके परिवार का खर्चा चला पा रहे हैं। रायपुर जन कल्याण संघ के अध्यक्ष के बैनर तले रायपुर धुमाल जन कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त कलेक्टर सौरभ कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए व्यावसाय संचालन की अनुमति मांगी है ताकि वे अपने परिवार का भर-पोषण कर सकें।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.