हमाओ प्रतिष्ठान हमाई जवाबदारी में टीकाकरण कार्य हेतु सहभागी बनें


खजुराहो

खजुराहो के होटल सिद्धार्थ के संचालक श्री ऋषभ पटेल ने कोविड टीकाकरण के लिए अनूठी पहल करते हुए मिसाल प्रस्तुत की है। उन्होंने उनके प्रतिष्ठान में ठहरने और भोजन करने वाले ऐसे सभी लोग जिन्होनें कोविड का प्रथम टीका लगवाया उन्हें 25 फीसदी और जिन्होनें दोनों डोज लगवाय उन्हें 30 फीसदी छूट दे रहे हैं। उन्होनें कहा कि शासन के सामाजिक टीकाकरण कार्य में सहभागी बननें के उद्देश्य से और लोगों को प्रेरित करने के लिए यह कदम उठाया है।

 

इनका कहना है कि इस तरीके हम लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेगें साथ ही छतरपुर जिले में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा शुरु किए गए हमाओ घर हमाई जवाबदारी, हमाओ प्रतिष्ठान हमाई जवाबदारी अभियान के तहत हम भी जिम्मेदारी निभा सकेगें। प्रतिष्ठान में रविवार को दमोह जिले के श्री दिनेश जावलकर ने 25 फीसदी योजना का लाभ लिया। उन्होनें कहा कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराकर देश के सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभाना चाहिए उन्होनें श्री ऋषभ पटेल द्वारा शुरु की गई पहल की प्रशंसा की।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.