दाई मास्क पहिन ले तभे कोरोना से सुरक्षित रहिबे..


रायपुर
घर,दुकान,बाजार में जब सुवह सुबह विधायक विकास उपाध्याय अपनी टीम के साथ मास्क लेकर पहुंचते हैं तो लोगों को थोड़ा असहज भी लगता है लेकिन जब उन्हे लगता है कि वे मास्क का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और विधायक स्वंय अपने हाथों से मास्क पहनाते हैं तो वे वादा जरूर करते हैं हमेशा पहनेंगे अब मास्क। विकास का अपना अंदाज भी है जब वे किसी बुजुर्ग को मास्क पहनाने निवेदन करते हैं दाई .. माता राम सियान होगे हस कोरोना चलत हे.. मास्क ल पहिनबे तभे च बने सुरक्षित रहीबे। और पीछे से जाकर स्वंय मुंह पर मास्क पहनाकर हाथ जोड़कर आगे बढ़ जाते हैं।

विधायकउपाध्याय के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लगातार घर-घर जाकर जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं। जनजागरूकता अभियान के तहत आज पं. ईश्वरीचरण शुक्ल पहुंचे। इस दौरान विकास  ने वार्ड में घर घर जाकर कोरोना का टीका लगवाने के लिए स्थानीय लोगों  से करबद्ध निवेदन किया।  18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को नि:शुल्क टीका लगाने का कार्य लगातार किया जा रहा हैं, अफवाहों से बचते हुए कोरोना के टीके से घबराने की जरूरत नहीं हैं। साथ ही आम जन को मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाये रखने तथा तीसरे लहर की सम्भावनाओं को ध्यान में रखते हुए विशेषकर बच्चों को सुरक्षित रखने हेतु निवेदन किया।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.