डायबिटीज पेशेंट का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करेगी भिंडी


शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए खानपान का खास ख्याल रखना आवश्यक है। जब हमारे शरीर में पैंक्रियाज में इंसुलिन कम पहुंचता है तो खून में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है। इसी स्थिति को डायबिटीज कहा जाता है। ऐसे में दवाओं के अलावा कुछ सब्जियों को डाइट में शामिल करके भी ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित किया जा सकता है। ये सब्जी भिंडी है। शुगर पेशेंट के लिए भिंडी का सेवन करना लाभकारी होता है। जानिए भिंडी किस तरह से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकती है। साथ ही ये भी जानिए कि कैसे इसका सेवन किया जाना फायदेमंद होगा।

भिंडी है असरदार
भिंडी में सॉव्युबल फाइबर होता है। यही फाइबर मधुमेह रोगियों के लिए लाभकारी होता है। इसलिए डायबिटीज के पेशेंट
को अपनी डाइट में भिंडी को जरूर शामिल करना चाहिए।

ऐसे करें भिंडी का इस्तेमाल

    डायबिटीज रोगी सबसे पहले भिंडी को अच्छे से पानी से धो लें
    इसके बाद भिंडी को रात में पानी में भिगोकर छोड़ दें
    सुबह होते ही भिंडी के पानी को छान लें और पी लें
    ऐसा आप रोजाना कम से कम दो से तीन महीने तक करें
    इसके आपको लाभ होगा

आंखों की बढ़ाएगी रोशनी
डाइट में भिंडी शामिल करने से आंखों की रोशनी भी बढ़ेगी। भिंडी में बीटा कैरोटीन होता है जो कि आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है।

पेट को रखता है हेल्दी
गर्मी के मौसम में कुछ भी खा लेने से पेट में भारीपन सा महसूस होने लगता है। इससे कई बार पेट खराब भी हो जाता है। भिंडी में प्रचुर मात्रा में फाइबर होता है जो पेट को हेल्दी बनाए रखता है।

वजन कंट्रोल करने में सहायक
बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि भिंडी वजन को कंट्रोल करने में भी मददगार है। भिंडी में प्रुचर मात्रा में फाइबर होता है जो कि वजन को घटाने में सहायता करता है।

 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.