भोपाल एक्सप्रेस आज से, विंध्याचल व जनशताब्दी एक्सपे्रस कल-परसों से दौड़ेंगी ट्रैक पर


भोपाल
हबीबगंज से हजरतनिजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलते वाली शान-ए-भोपाल एक्सपे्रस क े संचालन को लेकर रेल बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। इसका संचालन आज से शुरू किया जाएगा। वहीं,विंध्याचल एवं जनशताब्दी एक्सपे्रस का संचालन कल व परसों से किया जा सकेगा।

रेलवे के मुताबिक शान-ए-भोपाल एक्सपे्रस गाड़ी संख्या 02155 आज रात 10 बजकर 40 मिनट पर हबीबगंज से प्रस्थान करेगी। वहीं,वापसी हजरतनिजामुद्दीन से हबीबगंज के लिए 6 जून से चलेगी। इसके अलावा भोपाल से इटारसी के बीच चलने वाली विंध्याचल 6 जून से एवं हबीबगंज से जबलपुर के बीच चलने वाली जनशताब्दी 7 जून से ट्रैक पर दौडेÞगी। ज्ञात हो कि उक्त टेÑनों का संचालन डेढ़ माह बाद किया जा रहा है। इसके पहले यात्रियों की कमी के चलते उक्त टेÑनों का संचालन स्थगित कर दिया गया था।

भोपाल डिवीजन रेलवे के सीनियर अफसरों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते यात्रियों क मी आ गई थी इसके चलते टेÑनें खाली दौड़ रहीं थीं,लेकिन अब स्थितियां में सुधार हो रहा है वहीं,टेÑनों की डिमांड भी बढ़ गई है इस वजह से जल्द ही अन्य रूट की टेÑनों का संचालन शुरू किया जाएगा।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.