बिहार के स्वास्थ्य विभाग में जल्द निकलेंगी 30,000 से अधिक भर्ती


पटना

 बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र की सेवाओं में गुणात्मक सुधार के लिए बड़े पैमाने पर चिकित्सकों से लेकर नर्सों समेत पारा मेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति की जायेगी. बताया जा रहा है इस वित्तीय वर्ष के अंत तक राज्य में करीब 30 हजार चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति कर ली जायेगी.

इसको लेकर नियुक्तियों की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. साथ ही नये पदों को भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग और बिहार तकनीकी सेवा आयोग को रिक्त पदों पर भरने से संबंधित अधियाचना भेजी गयी है. इसमें कुछ पदों पर सितंबर तक नियुक्ति होने की उम्मीद की जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सभी पदों पर तेजी से नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया गया है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी किया जा सके. मरीजों को हर सुविधाएं देने के लिए सरकार संकल्पित है. जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है उसमें निम्न पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं.

सामान्य चिकित्सक - 2632 पद

विशेषज्ञ चिकित्सक- 3883 पद

मेडिकल कॉलेजों में - 1606 पद

आयुष चिकित्सक - 3270 पद

नर्सिंग ट्यूटर - 662 पद (फिलहाल 169 की काउंसेलिंग होगी)

जीएनएम - 4033 पद

जीएनएम (एनएचएम योजना)- 12000 पद

लैब टेक्निशियन - 1144 पद

इसके साथ ही ओटी असिस्टेंट सहित इसीजी, एक्स-रे तकनीशियन, वार्ड ब्याय सहित अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है.

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.