भाजपा प्रवक्ता अनुराग बोल रहे रामदेव की भाषा, चिकित्सको से मांगे माफी


रायपुर
भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंह देव के निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के  ईलाज के नाम पर लूट वाले बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव भी रामदेव बाबा की भाषा बोल रहे हैं। निजी अस्पतालों को लूट केंद्र बता रहे हैं। कोरोना महामारी काल में निजी चिकित्सकों के निजी अस्पतालों ने भी महामारी से पीड़ित जनता के जीवन बचाने दिन-रात मेहनत किए हैं। निजी अस्पतालों के डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, आॅक्सीजन अटेंडर, एम्बुलेंस चालक, सफाई कर्मचारी, इलेक्ट्रिशियन, सुरक्षा गार्ड ने मरीजो के देखभाल में घर परिवार से दूरी बनाकर अपने जान को जोखिम में डालकर दिन-रात मरीजो की सेवा किये है। छत्तीसगढ़ के अस्पतालों ने सरकारी योजना में एवं सरकार द्वारा निर्धारित किए गए इलाज के दरों में ईलाज किये हैं।

ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार देश की पहली सरकार है जिसने पूरे राज्य के चिन्हित कोविड-19 अस्पतालों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जो कोविड पेशंट को बिस्तर दिलवाने से लेकर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ईलाज के दरों पर ही पीड़ित का ईलाज होने पर नजर रखें है। किसी अस्पताल से विवाद की स्थिति में कोई भी पीड़ित व्यक्ति ना केवल नोडल अधिकारियों के पास बल्कि अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और संचालक स्वास्थ्य सेवाओं के पास शिकायत कर सकते है। ओवरबिलिंग के चंद प्रकरणों के कारण प्रदेशभर के निजी अस्पतालों पर भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी सीधे-सीधे इन अस्पतालों में काम करने वाले कोरोना वारियर्स चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का अपमान है। ओवरबिलिंग के शिकायत पर सरकार ने त्वरित कार्यवाही भी की है। ऐसे में भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव का निजी अस्पतालों में ईलाज के नाम पर कोरोना संक्रमित मरीजो को लूटने का आरोप लगाना प्रदेश के निजी अस्पतालों में काम करने वाले हजारों चिकित्सको और स्वास्थ्य कर्मियों का अपमान है। भाजपा को अनुराग सिंहदेव के बयान के लिए निजी चिकित्सको एवं निजी अस्पतालों में सेवा दे रहे लोगो से माफी मांगनी चाहिए।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.