विवाद के बीच ब्राजील ने इक्वाडोर को 2-0 से हराया


नई दिल्ली
खिलाड़ियों की बगावत की आशंका के बीच ब्राजील ने इक्वाडोर को 2-0 से हराकर दक्षिण अमेरिका विश्व कप फुटबॉल क्वालिफायर में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। अब ब्राजील राउंड राबिन टूर्नामेंट में 15 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि अर्जेंटीना उससे चार अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। ऐसा लगता है कि ब्राजील कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे कोटा हासिल कर लेगा।

इससे पहले मैदान से इतर विवाद पैदा हो गया जब ब्राजील को कोपा अमेरिका का मेजबान बनाया गया। खिलाड़ियों का कहना है कि वे अपने देश में खेलने को तैयार नहीं है क्योंकि अभी भी कोरोना महामारी से रोज सैकड़ों ब्राजीलवासी मर रहे हैं। अभी तक 4,70,000 मौतें हो चुकी है।

मैच के बाद कोच टिटे से भी कई सवाल पूछे गए कि क्या वे कोपा अमेरिका शुरू होने से पहले इस्तीफा देने जा रहे हैं। कोच ने स्वीकार किया कि इस बारे में ब्राजील फुटबॉल परिसंघ से बात चल रही है कि क्या टीम को इसमें खेलना चाहिए।

इस पर अंतिम फैसला मंगलवार तक आने की उम्मीद है। कोपा अमेरिका कोलंबिया और अर्जेंटीना में होना था लेकिन सामाजिक अशांति के कारण कोलंबिया ने नाम वापिस ले लिया। वहीं कोरोना महामारी के कारण अर्जेंटीना ने मेजबानी से इनकार कर दिया।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.