बीयू : UG-PG एग्जाम लेगा ओपन बुक सिस्टम से, लगाना होंगे 9 प्रोफार्मा


भोपाल
यूजी-पीजी के अंतिम सेमेस्टर और वर्ष की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को विषयवार अपनी कॉपियां के ऊपर एक-एक प्रोफार्मा का प्रिंट लगाना होगा। गत वर्ष विद्यार्थियों ने सिर्फ एक ही विषय की कॉपी के ऊपर अपनी व्यक्तिगत जानकारी का प्रोफार्मा लगा दिया था। शेष कापियों को बिना प्रोफार्मा के छोड़ दिया था। इसके अलावा उन्होंने एक प्रोफार्मा पैकेट के ऊपर लगा था। पैकेट खुलने के बाद कापियों को अलग-अलग विषयों से सेट किया गया, तो काफी मूल्यांकन के लिए नहीं भेजी गई। इसके कारण विद्यार्थियों के रिजल्ट रोके गए।

वर्तमान में गत वर्ष जैसे हालात नहीं बने, जिसके लिए बीयू ने हरेक विषय के नौ विषयों के संबंधित प्रोफार्मा वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, जिसके लिए नियमावाली वेबसाइट पर दी गई है। यूजी के फाइनल और पीजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 357 केंद्र बीयू से संबंद्ध कॉलेजों में सेंटर बनाए हैं। जहां 24 से 25 जून तक कॉपियां जमा होंगी। परीक्षा परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा।

गत वर्ष प्रोफार्मा नहीं होने की वजह से निजी कॉलेजों के विद्यार्थियों की कॉपियों आपस में मिल गई थीं। इस गड़बड़ी से कॉपियां का मूल्यांकन नहीं हो सका। इसके चलते बीयू को रिजल्ट रोकना पड़े। विद्यार्थियों के आवेदन देने के बाद कॉपियों की तलाश कर मूल्यांकन कर उनके रिजल्ट जारी किए गए।  

बीयू 21 से 25 जून तक पीजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से लेगा। विद्यार्थी 25 और 26 को कॉपियों को परीक्षा केंद्रों पर जमा करेंगे। यूजी अंतिम वर्ष के विद्यार्थी 11 जून से बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी होमसाइंस, बीए मैनेजमेंट, बीबीए, बीकॉम आनर्स के ओपन बुक एग्जाम शुरू हो जाएंगे। विद्यार्थी 18 जून तक कॉपियां लिखकर 19 तक केंद्रों पर जमा करेंगे। 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.