कार ने मारी युवती को ठोकर


रायपुर
छोटी बहन की तबीयत खराब होने पर माँ के साथ भाई उसे अस्पताल लेकर गया था लेकिन अस्पताल बंद होने के कारण वे तीनों पैदल आ रहे थे कि तेज रफ्तार कार ने छोटी बहन को ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो गई और उसे तत्काल निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। वहीं ठोकर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया जिसकी तलाश खमतराई पुलिस कर रही हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागेश्वर नगर बीरगांव निवासी मुकेश यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 4 जून को छोटी बहन पिंकी का तबियत खराब होने पर नगर निगम रोड के सामने अपनी मां के साथ क्लिनिक गया था। क्लिनिक बंद होने पर तीनों पैदल वापस आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 04 एनजे 9893 के चालक ने लापरवाही पूर्वक पीड़ित की बहन को ठोकर मारकर घायल कर दिया। इसके कारण उसके पैर में गंभीर चोट आने पर उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ 279, 337 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.