मौसम में बदलाव, त्वचा संक्रमण के मरीज बढ़े



 भोपाल

सर्दियों में स्किन ड्राई की समस्या से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। त्वचा संबंधित बीमारियां भी बढ़ गई हैं। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना 30 से अधिक मरीज चेकअप के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा त्वचा रोग संबंधित हैं।
ओपीडी में पामा नामक त्वचा संक्रमण के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। इनमें बच्चे सबसे अधिक हैं। पामा एक ऐसा त्वचा का इंफेक्शन है, जो बच्चों की हाथों व पैरों की अंगुलियों व जांघों में फैल रहा है। ये इंफेक्शन इस तरीके का है यदि फैमिली में किसी एक को भी हो जाता है तो यह पूरे परिवार को संक्रमित कर देता है। संक्रमण हो जाने पर त्वचा सूज जाती है, लाल हो जाती है और उसमें खुजली होती है। त्वचा के घावों में से पीप निकलने लगती है। उस क्षेत्र की गिल्टियां सूज जाती हैं और उनमें दर्द होता है। ये अधिकतर जांघों, पैरों व हाथों की अंगुलियों के भीतर की जगह में होता है। ये गीले व बैक्टिरिया वाले कपड़े यूज करने से अधिक फैलता है।

ऐसे मिलेगा छुटकारा:  हमीदिया अस्पताल के स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. आनंद दुबे ने बताया कि  सर्दी शुरू होते ही त्वचा रूखी होने लगती है। हमें साबुनों व फेसवॉश का धड़ल्ले से उपयोग कर इसको और बढ़ा लेते हैं। साबुन और फेसवॉश का इस्तेमाल न करें या फिर कम से कम करें। नहाने के लिए भी ज्यादा गर्मी पानी का इस्तेमाल न करें। स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए सबसे ज्यादा नारियल के तेल का उपयोग करें। पूरी त्वचा पर इसकी मालिश करें।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.