छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना आरंग ब्लाक अध्यक्ष पदमुक्त


रायपुर
विकासखंड आरंग ग्राम पंचायत रसनी के साहू समाज भवन में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की बैठक आहूत की गई। जिसमें केन्द्रीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। पिछले पंचायत चुनाव के बाद से आरंग ब्लाक अध्यक्ष सौरभ चंद्राकर जुगेसर वाले के खिलाफ संगठन उद्देश्य व नियम के विपरित कार्य करने की लगातार शिकायते आ रही थी, कोरोनाकाल से पहले रायपुर के बैस भवन में हुए केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने आरंग ब्लाक अध्यक्ष को पदमुक्त करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद से आरंग में नये दबंग अध्यक्ष की तलाश जारी थी।

प्रदेश संयोजक गिरधर साहू की उपस्थिति में आरंग ब्लाक में नये पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई जिसमें बोरिद के युवा दबंग छत्तीसगढ़िया दाऊ सौरभ चंद्राकर को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई वहीं आरंग ब्लाक छात्र क्रान्ति सेना संयोजक मनीष यादव को बनाया गया। नये अध्यक्ष पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़िया वाद, छत्तीसगढ़ियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सोशल मीडिया व मैदानी लड़ाई लड़ रहे हैं। बैठक के दौरान केन्द्रीय पदाधिकारी आशीष चंद्रवंशी संयोजक छात्र क्रान्ति सेना, अनिल वर्मा रायपुर ग्रामीण संयोजक, दिनेश मंडल रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष इसके अलावा आरंग के आसपास अमेठी, नारा, कागदेही, रसनी, बोरिद, बोड?ा व आरंग से युवा भारी संख्या में मौजूद थे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.