मुख्यमंत्री ने वॉलिटियर्सो के कार्यो की सराहना की


विदिशा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के कोरोना वॉलिटियर्सो के साथ वर्चुअली संवाद कर उनके द्वारा संपादित किए गए जन हितैषी कार्यो की सराहना की है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोन वॉलिटियर्सो से संवाद के दौरान जाना कि इस क्षेत्र में सहयोग करने की प्रेरणा कहा से मिली भविष्य में और जनहितैषी कार्यो में इसी प्रकार वॉलिटियर्स का दायित्व निभा कर हम प्रदेश को अग्रणी बनाने में कोई कोर कसर ना छोडे । आपदा की घडी में वॉलिटियर्सा के द्वारा निस्वार्थ भाव से स्वंय की फ्रिक किए बिना दूसरो की मदद के लिए तत्पर रहकर जोखिम परिस्थितियों में भी अपने कार्यो से विचलित नही हुए उनके कार्य जज्वा की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। मुख्यमंत्री जी ने सभी वॉलिटियर्सो को बहुत बहुत बधाई देकर उनके जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि सभी वॉलिटियर्सो को 15 अगस्त व 26 जनवरी को सम्मानित कर सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री जी नेसभी वॉलिटियर्स अपने जज्बे और हौसले से तीसरी लहर के संक्रमण को हम रोक सकेगे। ऐसी तैयारी अभी से कर आत्म विश्वास के साथ डट कर खडे रहेंगे। एनआईसी के व्हीसी  कक्ष में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती पूजा श्रीवास्तव के अलावा मै कोरोना वालिटियर्स मौजूद रहें।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.