मुख्यमंत्री चौहान ने रोपा आम का पौधा


 भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में आम का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह पौधा बड़ा होकर फल देगा और पर्यावरण संरक्षण में भी इसका योगदान रहेगा।

आम, भारत वर्ष का सर्व-सुलभ और लगभग हर प्रांत में आसानी से लगाया जा सकने फलदार वृक्ष वाला है। इसके स्वाद, सुवास और रंग-रूप के कारण आम को फलों का राजा कहा जाता है। आम की लगभग एक हजार से अधिक किस्में हैं, जिनमें व्यापारिक दृष्टिकोण से 40-50 किस्में ही उपयुक्त पाई गई हैं। दशहरी, लगड़ा, चौसा, फजरी, अलफांजो, तोतापरी, बाम्बे ग्रीन आदि आम की प्रमुख किस्में हैं। मध्यप्रदेश में अलीराजपुर जिले के कट्टीवाड़ा में होने वाले नूरजहां और रीवा के सुंदरजा आम की अपनी विशिष्ट पहचान हैं। प्रदेश में आम्रपाली, मल्लिका, गाजरिया, दहीयड़ आदि कुछ आम की स्थानीय किस्में हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.