मुख्यमंत्री चौहान ने रोपा अशोक का पौधा


 भोपाल
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प के क्रम में आज स्मार्ट सिटी पार्क में अशोक का पौधा लगाया। अशोक वृक्ष सिर्फ पर्यावरण को ही शुद्ध नहीं करता, बल्कि हमारे शरीर को भी स्वस्थ करने में सक्षम हैं।  यह त्वचा का रंग साफ करने, दर्द से राहत दिलाने, डायबिटीज नियंत्रित करने, संक्रमण से बचाव, डायरिया से बचाव, किडनी में पथरी, टूटी हड्डियों को जोड़ने में मददगार हैं। अशोक का वृक्ष उद्यानों की शोभा बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.