मुख्यमंत्री चौहान आज बीना और बुधनी में करेंगे अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ


भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सागर जिले के बीना में बीओआरएल के निकट नव-निर्मित 200 ऑक्सीजन बेडेड अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को ही सीहोर जिले के बुधनी में भी ऑक्सीजन युक्त 300 बेडेड कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ करेंगे। कोरोना की तीसरी संभावित लहर का सामना करने के लिये की जा रही तैयारियों में ये हॉस्पिटल अहम अंग होंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के प्रति सजग होकर राज्य सरकार प्रभावी कार्य-योजना तैयार की है, जिसके अनुरूप सभी व्यवस्थाएँ अग्रिम रूप से सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश की स्वास्थ्य अद्धोसंरचनाओं को सुदृढ़ किया जाकर विशेष तौर पर उन स्थानों पर अस्थाई अस्पताल निर्मित किये जा रहे है, जहाँ ऑक्सीजन की उपलब्धता है। यह स्थान दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में होने से क्षेत्र की जनता को उपचार के लिये शहरों की ओर भी नहीं आना पड़ेगा।

ऑक्सीजन से परिपूर्ण होगा बीना का अस्थाई अस्पताल

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप इस महत्वाकांक्षी योजना में 200 बेड के 1 ब्लॉक का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसमें टायलेट्स, वॉटर सप्लाई, इलेक्ट्रिक सप्लाई, ऑक्सीजन सप्लाई, पहुँच मार्ग सहित सड़क निर्माण के कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। पानी सप्लाई के लिये पाइपलाइन बिछाई गई है। हॉस्पिटल डोम को वातानुकूलित रखने के लिये कूलर आदि लगाए गए हैं। बीओआरएल के ऑक्सीजन प्लांट से हॉस्पिटल डोम में मरीजों तक ऑक्सीजन पहुँचाने के लिये पाइपलाइन बेड के पास पॉइंट्स पर इंस्ट्रूमेंट्स लगाये जा चुके हैं। सेंटर में नर्सिंग स्टॉफ ब्लॉक, फीवर क्लीनिक, हेल्प डेस्क आदि भी बनाये गये हैं। फ्लोरिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं ताकि स्ट्रेचर और व्हील चेयर आदि से मरीजों को लाने ले जाने में कठिनाई न हो।

अस्पताल जैसी सुविधाएँ होंगी बुधनी के कोविड केयर सेंटर में

बुधनी में बनाये गये अस्थाई कोविड केयर सेंटर में अस्पताल जैसी सुविधाएँ होंगी। यह कोविड केयर अस्पताल 300 बिस्तरों का है और सभी बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे। अभी सेंटर 100 बेड के साथ शुरू होगा। शीघ्र ही 200 आक्सीजन बेड बढ़ाये जायेंगे। इस सेंटर को बनाने में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं। इस सेंटर में बच्चों के लिये 50 बिस्तरों का वार्ड अलग होगा। इसका निर्माण तीव्र गति से चल रहा है।

इस कोविड केयर अस्पताल के दो भाग है। जिसमें ए ब्लाक में 144 पलंग तथा बी ब्लाक में 144 पलंग है। इसके अलावा 12 पलंग का एक अलग ओपीडी वार्ड होगा। यहाँ आने वाले कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएँ मिल सके, इसका खास ध्यान रखा गया है। बारह बिस्तर वाली ओपीडी स्वास्थ्य परीक्षण के लिये आने वाले रोगियों के लिये सुविधाजनक होगी। मरीजों और परिजनों की सुविधा तथा अस्पताल को सुगमता से संचालित करने के उद्देश्य से अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं। एडमिनिस्ट्रेशन रूम, नर्स रूम, डाक्टर्स रूम, स्टोर रूम, सब पृथक-पृथक होंगे। साथ ही हेल्प डेस्क, सुरक्षा, पुलिस, सीसीटीवी, सेंट्रल एसी सिस्टम, अग्नि शमन, विद्युत व्यवस्था आदि शामिल हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.