मुख्यमंत्री आज गरियाबंद और कबीरधाम जिले को देंगे में 582 करोड़ की सौगात


रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जून गुरूवार को दोपहर 12 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में गरियाबंद और कबीरधाम जिले में 581 करोड़ 97 लाख रूपए की लागत के 1270 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें 357 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के 516 कार्यों का लोकार्पण और 224 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत के 754 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

मुख्यमंत्री गरियाबंद जिले में जिन विकास कार्यों का लोकार्पणण-भूमिपूजन करेंगे। उनमें 176 करोड़ 94 लाख रूपए के 211 कार्यों का लोकार्पण और 180 करोड़ 29 लाख रूपए के 305 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इसी तरह कबीरधाम जिले में 98 करोड़ 73 लाख रूपए के 415 कार्यों का लोकार्पण और 126 करोड़ एक लाख रूपए के 339 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक विकास के इन कार्यों से दोनों जिलों में नागरिक सुविधाओं का विकास होगा।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.