मुख्यमंत्री आज को मुंगेली और बेमेतरा जिले को देंगे 449 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात


रायपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमे होते ही एक बार पुन: प्रदेश के सभी जिलों में विकास की रफ्तार तेज हो गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 12 जून को दोपहर बारह बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित कार्यक्रम में मुंगेली और बेमेतरा जिले को 449 करोड़ रूपए के 396 विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल कार्यक्रम के दौरान दोनों जिले में 180 करोड़ के 169 कार्य का लोकार्पण और 268 करोड़ रूपए की 227 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुंगेली जिले में 276 करोड़ 12 लाख रुपए के विकास कार्यों में से 153 करोड़ 91 लाख रुपए के 131 कार्यों का लोकार्पण और 122 करोड़ 20 लाख 59 हजार रुपए के 93 कार्यो का भूमिपूजन शामिल है। इसी प्रकार बेमेतरा जिले में 172 करोड़ 65 लाख रुपए लागत के 172 कार्यों में 145 करोड़ 91 लाख रुपए के लागत से 134 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 26 करोड़ 74 लाख रुपए के 38 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.