बीज एवं उर्वरक भंडारण-वितरण कार्य की प्रगति से मुख्य सचिव ने जताई चिंता


रायपुर
खरीफ मौसम को ध्यान में रखते हुए समय पर बीज, उर्वरक, फसल ऋण, इत्यादि किसानों को समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन से खरीफ कार्यक्रम एवं आदान व्यवस्था के भंडारण-वितरण के संबंध में वर्चुअल समीक्षा बैठक ली बैठक में उन्होंने की गत वर्ष की तुलना में बीज एवं उर्वरक भंडारण-वितरण कार्य अब तक की प्रगति को लेकर चिंता जाहिर की। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त, विशेष सचिव सहकारिता, प्रबंध संचालक मार्कफेड, प्रबंध संचालक बीज निगम, आयुक्त कृषि एवं प्रबंध संचालक, अपेक्स बैंक, प्रबंध संचालक, बीज प्रमाणीकरण संस्था उपस्थित थे।

बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त एम. गीता कृषि द्वारा प्रदेश खरीफ 2021 में 48.20 लाख हेक्टेयर में अनाज, दलहन, तिलहन फसल लेने के संबंध में जानकारी दी गई तथा यह भी अवगत कराया गया कि उक्त क्षेत्र में से 3.44 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सुगंधित धान, जिंक धान, जैविक धान, मक्का, कोदो-कुटकी-रागी, दलहन, तिलहन इत्यादि फसल लेने का विशेष कार्यक्रम लिया गया है।

कार्यक्रम हेतु बीज एवं उर्वरक का आंकलन किया गया है, जिसमें लगभग विभिन्न फसलों के 11.08 लाख क्विंटल बीज की आवश्यकता के विरूद्ध बीज निगम द्वारा 9.34 लाख क्विंटल बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। शेष 1.74 लाख क्विंटल बीज स्थानीय स्तर पर किसानों के माध्यम से व्यवस्था करने की जानकारी दी गई। अभी तक 4.69 लाख क्विंटल बीज का भंडारण समितियों में किया जाकर लगभग 1.56 लाख क्विंटल का बीज वितरण किया गया है। खरीफ 2021 के लिये राज्य में उर्वरक वितरण का लक्ष्य 11.75 लाख मे. टन के विरूद्ध अद्यतन 8.14 लाख मे.टन उर्वरक सहकारी एवं निजी क्षेत्र के माध्यम से भंडारण कराया गया है, अभी तक 1.57 लाख में.टन वितरण किया गया है।

मुख्य सचिव ने समीक्षा के दौरान बीज एवं उर्वरक भंडारण-वितरण की समीक्षा में विगत वर्ष की तुलना में कम प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के कारण भंडारण-वितरण में जो कमी आई है उसकी प्रतिपूर्ति करने के लिये फसल ऋण वितरण की कार्यवाही सक्रिय रूप से की जाये एवं इसके लिये विशेष प्रचार-प्रसार चौपाल इत्यादि के माध्यम से कर कृषकों को समय पूर्व आदान सामग्री यथा बीज, उर्वरक की आवश्यकता का आंकलन कर भंडारण की कार्यवाही सुनश्चित करने के निर्देश दिये गये।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.