भारतीय एथलीटों की किट से हटा चीनी प्रायोजक


नई दिल्ली
 भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) ने पिछले सप्ताह ओलंपिक जाने वाले एथलीटों की किट का अनावरण किया था। उस किट पर चीन की ब्रांड थी। ऐसे में आइओए की आलोचना हुई, क्योंकि जब पिछले साल गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिसंक झड़प हुई थी तो आइओए ने चीनी कंपनियों के साथ करार खत्म करने की बात कही थी, लेकिन जब जून के पहले सप्ताह में टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीटों की किट का अनावरण हुआ तो उसमें पाया गया कि चीनी प्रायोजक अभी भी भारतीय खिलाड़ियों की किट पर होगा। इस तरह फिर से भारतीय ओलंपिक संघ की आलोचना हुई।

हालांकि, अब मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ ने इस बात का एलान कर दिया कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय एथलीट चीनी कंपनी ली निंग के ब्रांड की किट नहीं पहनेंगे, बल्कि इसकी जगह वो किसी नॉन-ब्रांड कंपनी की किट पहने नजर आएंगे। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि अगला स्पॉन्सर कौन हो सकता है। अगर भारतीय ओलंपिक संघ एथलीटों की किट के लिए प्रायोजक खोजता है तो फिर निश्चित रूप से भारतीय कंपनियां इसमें आगे आ सकती हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.