कलेक्टर ने दिया जोर 45 प्लस के साथ फ्रंटलाइन वर्करों का भी हो शत-प्रतिशत टीकाकरण


रायपुर
कलेक्टर सौरभ कुमार ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों और जोन कमिश्नरों को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण की निगरानी करने के निर्देश दिए है। उन्होने नागरिकों के साथ-साथ जिले के सभी शासकीय कार्यालय प्रमुखों को सुनिश्चित करने को कहा है कि उनके कार्यालय के सभी स्टाफ व उनके परिजन टीका लगवाएं।

उन्होंने नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन द्वारा निर्धारित आयु वर्ग के लोगो को  टीका लगाने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि सभी शासकीय सेवक और उनके परिवार के सदस्यों को राज्य शासन द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर मान्य किया गया है। सभी कार्यालय प्रमुख कोविड-19 टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और अधीनस्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों को  टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। उल्लेखनीय  है कि अभी तक 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 55: लोगों को प्रथम डोज और 25: लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा है कि  टीकाकरण कार्य के प्रचार प्रसार और व्यक्तिवार लेखा- जोखा रखने हेतु बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है।कलेक्टर ने उनके कार्य की समुचित निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बीएलओ और उनके सुपरवाइजर को सक्रिय रखने को कहा है।  मतदान केंद्र स्तर पर 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के कितने लोगों ने अभी तक टीकाकरण नही कराया है, उसकी जानकारी लेकर उन्हें टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया जाए। उल्लेखनीय है कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए रायपुर जिले में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.