कानपुर आउटर रिंग रोड का निर्माण कार्य जून से होगा शुरू, शहर को जाम से निजात


कानपुर  

एनएचआई ने कानपुर आउटर रिंग रोड के निर्माण के लिए पहली निर्माण एजेंसी तय कर दी है। मंधना से सचेंडी और सचेंडी से साढ़ तक निर्माण के लिए राज कारपोरेशन को ठेका दिया गया है। एजेंसी जून से रिंग रोड के दोनों हिस्सों का निर्माण शुरू करेगी। दोनों पैकेज में 49 किमी रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा।

कानपुर में आउटर रिंग रोड कुल 93.2 किलोमीटर की बनाई जाएगी। इसका निर्माण पांच हिस्सों में होगा। निर्माण एक्सप्रेस वे की तरह सिक्सलेन का होगा, जबकि स्ट्रक्चर आठ लेन का बनाया जाएगा। पहला पैकेज मंधना-सचेंडी के बीच 23.3 और चौथा पैकेज सचेंडी-रमईपुर-साढ़ के 25.7 किमी का होगा। राज कारपोरेशन लिमिटेड को पहले और चौथे पैकेज का निर्माण कार्य मिला है।

80 प्रतिशत गांवों में मुआवजा वितरण रिंग रोड के लिए पहले और चौथे पैकेज के लिए डेढ़ सौ गांवों और मजरों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। उनमें से 80 प्रतिशत गांवों के ग्रामीणों को एडीएम (भूमि अध्याप्ति) के माध्यम से मुआवजा दिया जा चुका है। पैकेज दो और तीन के तहत भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा वितरण की तैयारी चल रही है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.