पटना AIIMS में तीन बच्चों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन 


पटना
कोरोना की तीसरी लहर को बच्चों के लिए खतरा बताया जा रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से महामारी से लड़ने के लिए अभी से पूरी तैयारी की जा रही है। बिहार में बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का ट्रायल बुधवार से शुरू हो गया है। बता दें कि बुधवार को पटना एम्स में तीन बच्चों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है। कल यहां 2 से 18 साल के तीन बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इन बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई गई है। 

गौरतलब है कि बच्चों के क्लीनिकल ट्रायल के मंजूरी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 11 मई को दी थी। पटना एम्स की ओर से जानकारी दी गई है कि बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल के लिए किसी पर कोई दवाब नहीं बनाया गया है। तीनों बच्चों ने स्वेच्छा और अपने परिवार की मंजूरी के बाद वैक्सीन लगवाई है। टीका लगवाने के बाद बच्चों पर फिलहाल किसी भा तरह का साइड इफेक्ट अभी देखने को नहीं मिला है। बता दें ये इन तीनों बच्चों पर लगातार नजर रखी जाएगी, इन तीनों को 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.