कोरोना के एक्टिव केस एक महीने में आधे से भी कम 


नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामलों में गिरावट लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में कोरोना वायरस के 1 लाख 34 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, यह आंकड़ा बुधवार की तुलना में थोड़ा ज्यादा है लेकिन लगातार तीसरे दिन देश में डेढ़ लाख से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान ऐक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 17 लाख 13 हजार पर पहुंच गई है। राहत भरी बात यह है कि लगातार 21वें दिन भी कोरोना के नए मामलों से ज्यादा संख्या इससे ठीक होने वालों की है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में 80 हजार 232 ऐक्टिव मामले घटे हैं। अब देश में कोरोना के 17 लाख 13 हजार 413 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान कुल 2 हजार 887 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा है। अबतक देश में कोरोना से कुल 3 लाख 37 हजार 989 लोगों की जान गई है। लगातार 21वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मामलों से ज्यादा रही। पिछले एक दिन में देशभर के अंदर 2 लाख 11 हजार 499 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.64 करोड़ पर पहुंच गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी अब बढ़कर 92.79 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर घटकर 7.66 प्रतिशत पर आ गई है। 

लगातार 10 दिनों से दैनिक संक्रमण दर दस फीसदी से नीचे है। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो संक्रमण दर 6.21 प्रतिशत थी। बता दें कि देशभर में अब तक कोरोना वायरस के 35.63 करोड़ सैंपल लिए गए हैं और 22.10 करोड़ लोगों को कोरोना टीका लगा है। इनमें से 22 लाख लोगों को पिछले 24 घंटे में टीका दिया गया है। 
 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.