ब्याज माफी और ईएमआई स्थगित करने आरबीआई से माँग


रायपुर
मध्यम वर्गीय नागरिक संगठन के संयोजक कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में आज रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में मैनेजर से  मुलाकात कर लॉकडाउन के कारण उत्पन्न नागरिकों की विभिन्न परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बैंकों से लिए हुए लोन एवं विभिन्न प्रकार के ऋण की अदायगी के लिए ईएमआई  06 माह तक स्थगित करने एवं इस अवधि का ब्याज माफ करने की मांग युक्त ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में मध्यमवर्गीय नागरिकों की बैंक की ईएमआई को छह माह तक स्थगित करने और कर्ज माफी हेतु संवेदनशील निर्णय लेने का निवेदन किया है। उन्होने कहा, कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष भी और इस वर्ष भी निम्न मध्यमवर्गीय और मध्यमवर्गीय परिवार को ही अधिक परेशानी हुई है। रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधक गजेंद्र साहू ने प्रतिनिधिमंडल को बताया की आरबीआई द्वारा 05 मई 2021 को पत्र क्रमांक आरबीआई 2021 -22 /31 जारी कर सभी बैंकों को दिशा निर्देश जारी किये गए है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी परिपत्र में स्पष्ट है कि सभी प्रकार के बिजनेस लोन- पर्सनल लोन की किस्तें अनुपात में बढ़ाई जाए और कोरोना काल मे वसूली पर रोक रहे। इस आदेश को बैंकों के संचालक मंडल के द्वारा स्वीकृत कर बैंकों में भेजा जाना था लेकिन अब तक बहुत सी बैंकों में यह आदेश नहीं पहुंचा है। ऋण वसूली से परेशान उपभोक्ता आरबीआई के इस सर्कुलर के संबंध में बैंक प्रबंधकों से चर्चा कर अपनी ईएमआई स्थगित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं ,यदि बैंक प्रबंधक इन प्रकरणों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करते हैं तो इसकी शिकायत रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में की जा सकती है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से कन्हैया अग्रवाल, पुरुषोत्तम शर्मा ,अंकित झाबक, सुरेश अग्रवाल एवं राजकुमार गुप्ता शामिल  थे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.