डिप्टी सीएम केशव ने संगम में लगाई डुबकी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर कसा तंज


प्रयागराज
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर तंज कसा है। कहा कि संगम में डुबकी लगाने के लिए आने वाले विपक्ष के नेता भक्ति नहीं बल्कि सियासत की डुबकी लगाने के लिए आते हैं। वह संगम में डुबकी लगाने के पीछे भी अपना निहितार्थ निकालते हैं। रविवार को केशव प्रसाद मौर्य ने संगम में डुबकी लगाई और संगम तट पर स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन किया। इसके बाद महंत नरेंद्र गिरी से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 400 सीटें जीतने के दावे को भी उन्होंने हवा हवाई बताया। कहा कि अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। वह सपने में जरूर 400 सीटें जीत सकते हैं, लेकिन प्रत्यक्ष रूप में जब चुनाव नतीजे आएंगे तो उनके सपने चकनाचूर हो जाएंगे। जातिगत जनगणना के मुद्दे पर केशव मौर्य ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर इसके खिलाफ नहीं है और न ही मेरी पार्टी इसके खिलाफ है। भाजपा को अब्बाजान जैसे बयानबाजी की जरूरत क्यों पड़ी इस सवाल के जवाब में केशव ने कहा कि अखिलेश यादव से मेरा सवाल है कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने से पहले वह मंदिर कब गए थे। तुष्टिकरण की राजनीति को जनता ने तमाचा मार दिया है।

केशव ने कहा कि भाजपा का मंत्र है सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास। अब इस मंत्र में आगे सबका प्रयास भी जोड़ दिया गया है। क्योंकि पार्टी सामाजिक समरसता का गुलदस्ता है। विधानसभा चुनाव भी पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इसके पूर्व केशव मौर्य ने शनिवार को तमाम कार्यक्रमों में शिरकत की। निजी चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वह बात करते करते सिविल लाइंस में बाबा चाट वाले के यहां पार्टी नेताओं के साथ चाट खाने भी पहुंचे। बाद में उन्होंने ने ही सबका भुगतान किया। इस दौरान विधायक हषवर्धन बाजपेयी, दीपक पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, अवधेश गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, सुबोध सिंह, मनोज कुशवाहा, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को संगम में डुबकी लगाई और विपक्षी नेताओं पर तंज कसा। कहा कि तमाम नेता संगम में डुबकी लगाने नहीं बल्कि सियासत साधने के लिए आते हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.