कोयलांचल की बेटी डॉ. दीपिका शर्मा को स्विट्जरलैंड से डॉक्टरेट की उपाधि


मनेन्द्रगढ़
सुदूर कोयलांचल की रहने वाली डॉ. दीपिका शर्मा ने स्विट्जरलैंड से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करके पूरे प्रदेश सहित जिले को गौरवान्वित किया है। उन्होंने विलिगन (स्विटजरलैंड) स्थित पॉल शेरर इंस्टीट्यूट (बेसल विश्वविद्यालय) से अपना डॉक्टरेट अनुसंधान पूरा किया है।

डॉ. दीपिका डॉक्टरेट अनुसंधान, बायोसेंसिंग और नैदानिक अनुप्रयोगों के लिए सूक्ष्म एवं नैनोफ्लुइडिक उपकरणों के विकास पर केंद्रित था। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी से इंजीनियरिंग फिजिक्स से बीटेक करने के बाद थोड़े समय तक वे नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ साइंटिफिक रिसर्च, क्यूबेक (कनाडा) में एक प्रशिक्षु के रूप में कार्यरत थीं। इसके बाद पूर्वी फिनलैंड विश्वविद्यालय जोएनसु (फिनलैंड) से मास्टर्स करते हुए वे विश्व के सबसे प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय (यूएसए) में कुल एक साल के लिए विजिटिंग फेलो के रूप में नियुक्त रह चुकी हैं। अपने अनुसंधानों का वास्तविक जीवन में प्रयोग करने हेतु डॉ. दीपिका शर्मा ने कुछ साल पहले इंडस्ट्री ज्वाइन किया था। वे जर्मनी में रह रहे प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक और इंटेल कॉपोर्रेशन के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके डॉ. मनीष गर्ग की पत्नी हैं। डॉ. मनीष गर्ग के पिता विद्याधर गर्ग एसईसीएल के खान बचाव केंद्र मनेंद्रगढ़ में कार्यरत हैं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.