हॉलमार्किंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर में सराफा व्यावसायियों में दिखा उत्साह


रायपुर
रायपुर सराफा एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में होटल मधुबन में आज और कल नवीन हॉलमार्किंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पहले ही दिन सराफा व्यावसायियों में नया हॉलमार्किंग लाइसेंस लेने काफी उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में सराफा कारोबारियों ने पंजीयन कराया। हॉलमार्किंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का कल आखिरी दिन हैं। हॉलमार्किंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का शुभारंभ भारतीय मानक ब्यूरो के छत्तीसगढ़ प्रमुख वी गोपीनाथ की उपपस्थिति में हुआ।

रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा 16 जून से हॉलमार्किंग की अनिवार्यता पूरे देश में लागू की जा रही हैं और इसके लिए नवीन लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया हैं। इसी उद्देश्य को लेकर राजधानी रायपुर में रायपुर सराफा एसोसिएशन ने नवीन हॉलमार्किंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का दो दिवसीय आयोजन किया। जिसमें आज पहले ही दिन सराफा व्यावसायियों में काफी उत्साह देखा और शिविर शुरू होने से पहले व्यावसायी शिविर स्थल होटल मधुबन में पहुंच गए थे। शिविर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया।

मालू ने बताया कि नवीन हॉलमार्किंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर के दौरान सराफा व्यवसायी को गुमाश्ता लाइसेंस, जीएसटी या आयकर रिटर्न, प्रोपराइटरशिप या पार्टनरशिप फर्म होने की आईडी, पैन कार्ड एवं टर्नओवर के हिसाब से फीस का भुगतान करने हेतु नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी ायपुर सराफा एसोसिएशन के द्वारा की गई थी। इस अवसर पर धर्मचंद भंसाली, नरेंद्र दुग्गड़, एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, दीपचंद कोटडि?ा, सुरेश भंसाली, निलेश शाह, रविकांत लुक्कड़, अमर बरलोटा, विनय मालू अनिल बुरड़, अमित अंबानी, आनंद कोचर, गज्जू सोनी आदि उपस्थित थे।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.