कोरोना काल में परीक्षा शुल्क माफ किया जाए - अभाविप


भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल इस वर्ष की सभी परीक्षाएँ ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से होना है। इसे संकट काल में विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क लेना अनुचित है। मध्यप्रदेश एवं सम्पूर्ण देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, जिससे सम्पूर्ण समाज आर्थिक रूप से कमजोर हुआ है, ऐसे समय समाज का हर वर्ग आर्थिक रूप से परेशान हैं।

अभाविप यह मांग करता है की सभी शिक्षण संस्थानों को इस शैक्षणिक वर्ष की परीक्षाओं की परीक्षा शुल्क में छात्रों को राहत पहुंचाने का काम करना चाहिए और छात्रों से परीक्षा शुल्क नहीं ली जानी चाहिए । जिन छात्रों से शुल्क लिया जा चुका है, उन छात्रों का शुल्क आने वाले शैक्षणिक वर्ष में समाहित किया जाए।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.