बीना में बनाए 1000 बिस्तर के अस्पताल में खुलेगा फीवर क्लीनिक


भोपाल
बीना रिफायनरी के पास बन रही चक्क आगासौद में कोरोना मरीजों के लिए बनाए जा रहे 1000 बिस्तर के  अस्पताल में अब फीवर क्लीनिक के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं  प्रारंभ होंगी। कोरोना के मामलोंं कमी आने के बाद यह निर्णय लिया गया है। कलेक्टर दीपक सिंह ने इस अस्पताल के लिए डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति कराने और फीवर क्लीनिक शुरू करने की प्रक्रिया के लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1000 बिस्तरों के  अस्पताल में कोरोना संक्रमण के संक्रमित व्यक्तियों को उचित उपचार के लिए पूरी प्लानिंग से इसका निर्माण कराने के निर्देश दिए थे। इसके लिए वे दो बार विजिट करने भी पहुंचे और लगातार अस्पताल बनाए जाने की समीक्षा करते रहे। अब जबकि कोरोना संक्रमण कम हो गया है तो भी इस अस्पताल में सेवाएं देने का काम किया जाएगा।

कलेक्टर ने फीवर क्लीनिक के माध्यम से भारत ओमान रिफाइनरी एवं प्लांट सहित अन्य आस-पास के ग्रामों के व्यक्तियों को स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि फीवर क्लीनिक में दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराएं और सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल कोरोना संक्रमण की जांच के उपरांत उनका इलाज प्रारंभ करें और आवश्यकता पड़ने पर वहीं भर्ती कराएं।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.