प्रदेश कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई, अजय सिंह समर्थक पहुंचे कमलनाथ के बंगले


भोपाल
कांग्रेस के कुनबे में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बयान के बाद मची कलह को लेकर अब एक दूसरे विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठने लगी है। अजय सिंह के समर्थक इसी को लेकर सोमवार को भोपाल पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर जाकर कार्यवाही की मांग की। उधर दूसरा धड़ा अजय सिंह के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहा है। इसी को लेकर कांग्रेस नेताओें और विधायकों में रस्साकसी चल रही है।

सोमवार को सीधी, सिंगरौली, सतना, रीवा से कांग्रेस नेताओं और महिला नेत्रियों का जत्था भोपाल पहुंचा। इन सबने पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर जाकर उनसे मुलाकात करने के लिए कहा। बताया गया कि पहले तो यह कहकर मिलने से मना किया गया कि पीसीसी चीफ नाथ भोपाल में नहीं हैं लेकिन जब महिला नेत्रियों की टीम नहीं हटी तो उन्हें मिलने के लिए बंगले के भीतर बुला लिया गया। यहां के कांग्रेस नेताओं ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के विरुद्ध बयान देने वाले कांग्रेस नेताओं पर कार्यवाही की मांग की है।

उधर सूत्रों का कहना है कि विन्ध्य से कम सीटें मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान का विरोध करने के मामले में कांग्रेस का एक गुट अजय सिंह के विरुद्ध भी कार्यवाही की मांग कर रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक कर सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा रही है। बैठक में भाजपा सरकार की कमजोरी और गड़बड़ी के बारे में चर्चा की जाएगी। उधर पार्टी में पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर भी चर्चाओं का माहौल गर्म बताया जा रहा है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.