पेट्रोल के दाम में भड़की आग, अब डीजल 100 रुपये से 20 पैसे दूर


 नई दिल्ली
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक दिन की राहत के बाद आज फिर इजाफा हुआ है।  कई शहरों में पेट्रोल पहले से ही 100 के पार चला गया है और डीजल की कीमत 100 रुपये से केवल 20 पैसे दूर है। देश भर में इस समय पेट्रोल-डीजल के रेट रिकॉर्ड हाई पर हैं। वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर पेट्रोल 106 के पार है।   पेट्रोल में प्रति लीटर 29 पैसे और डीजल में 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 95.85 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। डीजल भी छलांग लगा कर 86.75 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। बता दें 23 दिनों में ही 5.53 पेट्रोल रुपये महंगा हो चुका है। जबकि, इतने ही दिन में डीजल  5.97 रुपये महंगा हुआ है
 
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.