जनजातीय संग्रहालय़ में पाँच दिवसीय वाटर कलर आधारित शिविर बुधवार से


भोपाल

जनजातीय संग्रहालय में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर 18 से 22 मई तक पाँच दिवसीय वाटर कलर आधारित शिविर किया जा रहा है। संग्रहालय के अध्यक्ष श्री अशोक मिश्र ने बताया कि शिविर का विषय "जनजातीय संग्रहालय-बिम्ब का प्रतिबिम्ब" होगा। शिविर में ख्यात चित्रकार श्री रामचंद्र शिवाजी खरतमल एवं पुणे के श्री कुडलय्या महान्तय्या हिरेमठ वाटर कलर से चित्रांकन की बारीकियाँ सिखा कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।

शिविर में विगत वर्षों में हुई चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रत्येक आयु वर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता सहित नूतन महाविद्यालय, हमीदिया महाविद्यालय, गीतांजलि महाविद्यालय एवं एम.एल.बी. महाविद्यालय और संस्कृति संचालनालय द्वारा खण्डवा, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर एवं धार में संचालित कला महाविद्यालयों के चयनित विद्यार्थी सहभागिता करेंगे।

 

The Naradmuni Desk

The Naradmuni Desk

The Naradmuni-Credible source of investigative news stories from Central India.